3 करोड़ 23 लाख रुपए गबन मामले में लेखापाल को मिली 3 साल की सजा

बलौदाबाजार। बहुचर्चित जिला सहकारी बैंक शाखा बलौदाबाजार में साढ़े 22 लाख का गबन करने वाले लेखापाल सूरज साहू को 3 साल की सजा मिली है।

बता दें कि आरोपी लेखापाल ने अपने ही बैंक की उपभोक्ता मृत बैसाखिन बाई गेंडरे के खाता से 13 मई 2022 को एक लाख और एक माह बाद 14 जून 2022 को 4900 रुपए निकाल लिया। जिसका मैसेज जब घर के मोबाइल पर गया तो परिजन इसकी जानकारी लेने बैंक पहुंचे। जहां पर शाखा प्रबंधक को फोन में आए बैंक के मैसेज को दिखाते हुए बताया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, और उनके खाते से दो बार पैसा निकाल लिया गया।

मैसेज को देखकर शाखा प्रबंधक भी आवक रह गया और इसकी जांच की तो उनके ही बैंक के लेखापाल सूरज साहू द्वारा उक्त राशि निकालने की पुष्टि हो गई। जिसके बाद पटेल ने सूरज को उक्त राशि तत्काल उपभोक्ता के खाते में जमा करने का निर्देश दिया।

जिस पर सूरज ने अधिकारी को गुमराह करते हुए वापस बैंक के अन्य खाते से उपभोक्ता के खाते में पैसा डाल दिया। जब इसकी जानकारी प्रबंधक को हुई तो उन्होंने बैंक के अन्य खाते की प्रारंभिक जांच की, जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई। तब इसकी सूचना उन्होंने मुख्यालय को देकर जांच कराई। जिसमें आरोपी लेखापाल ने चार वर्ष में बैंक को लगभग 3 करोड़ 45 लाख रुपए का चूना लगा चुका था|

रीसेंट पोस्ट्स