भिलाई में 40 किलो गांजे के साथ बिहार के तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग तथा थाना छावनी की संयुक्त टीम ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 40.900 कि.ग्रा. गांजा एवं 03 नग मोबाईल जुमला कीमती तकरीबन 04 लाख 17 हजार रूपये की मशरूका जब्त की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीश पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम व थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।शहर के प्रवेश एवं निकास के रास्तों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जिनकी उम्र 20-22 साल है जो अपने पास अलग-अलग पिट्टू में गांजा रखकर पावर हाउस से रायपुर जाने होण्डा शो रूम पावर हाउस के पास खड़े है की सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलियानुसार पिट्टू रखे तीनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में अपना नाम अजीत कुमार, दीपक कुमार सिंह व बिगन अंसारी बताये जिनके पास रखे पिट्टू की तलाशी लेने पर अजीत कुमार के पास रखे पिट्टू से 16.900 कि.ग्रा., दीपक कुमार के पास रखे पिट्टू से 12 कि.ग्रा. एवं बिगन अंसारी के पास रखे पिट्टू से 12 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा संयुक्त रूप से आरोपियों के कब्जे से कुल 40.900 कि.ग्रां मादक पदार्थ गांजा एवं 03 नग मोचाईल सहित तकरीबन 04 लाख 17 हजार रूपये की मशरूका जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों में अजीत कुमार पिता कृष्णा साहू उम्र 22 साल, निवासी ग्राम चतुर बागरा, बाबु विशुनपुर, थाना यादोपुर जिला गोपालगंज, बिहार, दीपक कुमार सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 20 साल, निवासी ग्राम चतुर बागरा, बाबु विशुनपुर, थाना यादोपुर जिला गोपालगंज, बिहार, बिगन अंसारी पिता भोला मियों उम्र 24 साल, निवासी ग्राम चतुर बागरा, बाबु विशुनपुर, थाना यादोपुर जिला गोपालगंज, बिहार शामिल है।

रीसेंट पोस्ट्स