Gold Rate Today: 29 जुलाई को सोने के भाव में गिरावट, जानिए आज के सोने-चांदी का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today 29 July 2024: आज सोमवार, 29 जुलाई को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सावन महीने के दूसरे सोमवार को सोना सस्ता हुआ है। पिछले एक हफ्ते में देश के ज्यादातर राज्यों में सोने की कीमतें 6,200 रुपये तक कम हो गई हैं।
शुक्रवार को विदेशी बाजारों में मजबूती के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी लौटी। सोना 50 रुपये बढ़कर ₹70,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना ₹70,650 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शुक्रवार को सोने की 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 50-50 रुपये बढ़कर क्रमशः ₹70,700 और ₹70,350 प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का भाव भी 400 रुपये की तेजी के साथ ₹84,400 प्रति किलोग्राम हो गया है।