Breaking News: कांग्रेस नेता के घर CBI का धावा, अधिकारियों की टीम कर रही पूछताछ

बिलासपुर| शहर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर कांग्रेस नेता के घर सुबह 6 बजे सीबीआई की टीम ने दस्तक दी। पीएससी घोटाला मामले में जांच को लेकर शहर में सीबीआई का शहर पहली बार पहुंची है। बताया जा रहा है कि कुल 8 सदस्यी टीम जांच के लिए पहुंची है।

बता दें, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला के निवास पर बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची। उनके यदुनंदन नगर स्थित पुराने मकान में पहले पहुंची। फिर तिफरा स्थित नए मकान में भी पहुंची। इस दौरान परिवार के सदस्यों से बातचीत व पूछताछ की जा रही है। क्या पूछा जा रहा है यह सब तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जांच चल रही है।

बता दें, कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला का बेटा स्वर्णिम शुक्ला का चयन पीएससी में हुआ है। वहीं पीएससी परीक्षा 2022-23 को लेकर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा था तत्कालीन समय प्रतियोगी छात्रों ने परीक्षा परिणाम का विरोध किया था।

मामले में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस सरकार ने नेता और अधिकाधी अपने रिश्तेदारों का गलत तरीके से चयन करवाया है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। भाजपा सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है। इसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही है। इसी सिलसिले में जांच की जा रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स