डॉक्टर ने दर्ज कराई मां और भाई के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत, पढ़ें क्या है पूरा मामला

बिलासपुर| परिवार में जमीन-जायदाद के लिए धोखाधड़ी व मारपीट के बहुत से मामले आए दिन होते रहते हैं। कभी फर्जी दस्तावेज बनाकर तो कभी फर्जी हस्ताक्षर करते हुए जमीन बेच दी जाती है या अपने नाम करा ली जाती है। ऐसा ही एक मामला मगरपारा स्थित किम्स अस्पताल के डॉक्टर ने अपनी मां और भाई के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रापर्टी पर कब्जा और वेतन में गड़बड़ी की शिकायत की है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर मगरपारा में रहने वाले डॉ.वाई राजशेखर कृष्णा ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके पिता डॉ.वाईआर कृष्णा का निधन 2020 में हुआ। पिता की मौत के बाद उनके छोटे भाई वाई रविशेखर और मां वाई कमला ने फर्जी दस्तावेज के सहारे प्रापर्टी और किम्स अस्पताल अपने नाम पर करा लिया।

इसकी शिकायत 2021 में सिविल लाइन थाने में की गई। इधर अतिरिक्त कलेक्टर ने जून 2022 में अपने आदेश में कहा कि असत्य कथन करते हुए आदेश पारित करा लिया है। उन्होंने तीन अलग-अलग शपथ पत्र में अलग-अलग बयान दिया है। इसी तरह उच्च न्यायालय में एक अलग शपथ पत्र दिया गया है।

डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से ढाई साल से वेतन में भी गड़बड़ी की जा रही है। साथ ही सरकार को उनके वेतन की जानकारी दी जा रही है। इसा उन्हें टैक्स जमा करना पड़ रहा है। उन्होंने दस्तावेज के साथ पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

वर्तमान समय में लोग परिवार को महत्व देने के बजाए अपने खून के रिश्तों को भी ताक पर रख देते हैं और लालच के चलते धोखा दे रहे हैं। इस तरह के मामले सिर्फ गरीब नहीं बल्कि हर वर्ग में देखने को मिल रहा है। लोग पैसे को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसलिए इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स