PSC घोटाला में आईएएस और नेताओं के ठिकानों पर CBI का छापा, प्रदेश में करीब 16 स्‍थानों पर दी दबिश

रायपुर। कांग्रेस सरकार के दौरान राज्‍य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने आज एक साथ प्रदेश के कई स्‍थानों पर दबिश दी है। सीबीआई जिन लोगों के ठिकानों पर जांच कर रही है उनमें पूर्व आईएएस, पुलिस अफसर और नेता शामिल हैं। छापे की कार्यवाही रायपुर के साथ ही भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और कुरुद सहित अन्‍य स्‍थानों पर चल रही है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने आज तड़के राज्यपाल के सचिव रहे आईएएस अमृत खलको, पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास समेत कई स्थानों पर एक साथ पहुंची। प्रदेश में कुल 16 स्‍थानों पर सीबीआई की जांच चल रही है। सीबीआई जांच की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलको के बेटा और बेटी दोनों का सलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया। इस पर लगातार सवाल उठते रहे। खलको पर सरकार इतनी मेहरबान रही कि रिटायरमेंट के बाद संविदा नियुक्ति देते हुए राज्यपाल का सचिव और मंत्रालय में सिकरेट्री की पोस्टिंग बरकरार रखी। दिसंबर 2023 में बीजेपी की नई सरकार आने के बाद खलको की संविदा नियुक्ति समाप्त की गई।

पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने औरों का भला किया है, उनके कई नाते-रिश्तेदार भी पीएससी में सलेक्ट हो गए। इनमें उनका दत्तक पुत्र समेत आधा दर्जन से अधिक रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं।

– भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में ROSE 240 बंगला में सीबीआई की टीम पहुंची। कांकेर के डीआईजी कन्हैयालाल ध्रुव के मैत्री नगर 39 /02 बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही की सूचना आ रही है। भिलाई में ही सेक्टर 2 में सड़क 13 एल कौशिक के बंगले पर भी सीबीआई की कार्यवाही चल रही है।

सीबीआई की टीम ने बिलासपुर में कांग्रेस नेता व बिलासपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला के निवास पर दबिश दी। सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम सबसे पहले यदुनन्दनगर स्थित राजेन्द्र शुक्ला के पुराने मकान पहुंची। इसके बाद तिफरा परसदा स्थित नए घर पहुंची। सुबह करीब 6 बजे अधिकारियों ने दरवाजे पर दस्तक दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजेन्द्र शुक्ला दो दिन से घर से बाहर है।एक महिला और 7 पुरूष अधिकारियो के साथ सीबीआई की टीम बिलासपुर पहुंची। परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के बाद सीबीआई की टीम राजेन्द्र शुक्ला के नए मकान पहुंची।राजेन्द्र शुक्ला का बेटा स्वर्णिम शुक्ला का चयन पीएससी में हुआ है।

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएससी घोटाले का बड़ा इश्यू बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान कई सभाओं में कहा था किसी को छोड़ा नहीं जाएगा, जिन्होंने युवाओं से धोखाधड़ी की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इसका लाभ मिला। क्योंकि, पीएससी स्कैंडल से युवा काफी नाराज थे। इसी का नतीजा है कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का ऐलान किया।

0 नितेश, डिप्टी कलेक्टर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी का पुत्र, सरनेम छिपाया गया

0 साहिल, डीएसपी, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी के बड़े भाई का पुत्र, सरनेम छिपाया गया

0 निशा कोशले, डिप्टी कलेक्टर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह के पुत्र नितेश की पत्नी

0 दीपा अजगले/आडिल जिला आबकारी अधिकारी, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी के भाई की बहू

0 सुनीता जोशी, लेबर आफिसर, पीएससी के अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी की बहन की पुत्री

0 सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्र

0 नेहा खलखो, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्री

0 निखिल खलखो, डिप्टी कलेक्टर, लोक सेवा आयोग के सचिव अमृत खलखो का पुत्र

0 साक्षी ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर, बस्तर नक्सल आपरेशन के डीआइजी ध्रुव की पुत्री

0 प्रज्ञा नायक, डिप्टी कलेक्टर कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार क पुत्री

0 प्रखर नायक, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार का पुत्र

0 अन्यया अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पुत्री

0 शशांक गोयल, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद

0 भूमिका कटियार, डिप्टी कलेक्क्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की पुत्री।

0 खुशबू बिजौरा, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता के ओएसडी के साढू भाई की पुत्री।

0 स्वर्णिम शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की पुत्री

0 राजेंद्र कुमार कौशिक, डिप्टी कलेक्टर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता का पुत्र

0 मिनीक्षी गनवीर, डिप्टी कलेक्टर, गनवीर की पुत्री जो कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ रहती हैं।

 

रीसेंट पोस्ट्स