यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 फीट गहरी खाई में गिरे दोनों वाहन, 12 घायल व 3 यात्री गंभीर

कोरबा| यात्रियों से भरे बस का कोरबा के ताराघाटी में ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गया। टक्कर इतना जोर से हुआ कि दोनों ही वाहर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। 35 यात्रियों से भरे बस में दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में 12 यात्री घायल है और 3 को गंभीर रूप से चोटें आयी है।

बता दें, गुरुवार को यात्रियों से भरी बस कोरबा के ताराघाटी मोरगा चौकी के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों ही वाहन 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि एक युवती भी घायल अवस्था में बस में फंसी हुई है। जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है। थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि रेस्क्यू आपरेशन अभी जारी है। एक युवती बस में ही फंसी हुई है जिसे गैस कटर की सहायता से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इतना भयानक था कि हादसे में टक्कर के बाद ट्रेलर भी बस के साथ खाई में जा गिरी। इस दौरान बस के ऊपर ट्रेलर जा गिरी। यहीं वजह है कि हादसे में बस यात्रियों को अधिक चोंटे आयी है।

रीसेंट पोस्ट्स