स्‍कूटी लेकर निकलता था युवक और… पूरे इलाके में मच गई सनसनी, लगातार 24 बार पुलिस को दी चुनौती, फिर…

दिल्‍ली| करीब 24 साल एक युवक, जब भी स्‍कूटी लेकर निकलता, दिल्‍ली के किसी न किसी इलाके में सनसनी मचाकर ही लौटता था| पुलिस-प्रशासन से बेखौफ इस युवक की हिम्‍मत इस कदर बढ़ गई थी कि एक छोटी सी अवधि में इसने 24 बार पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली| इसके दुस्‍साहस की वजह से हालात यहां तक पहुंच गए कि वारदातों के डर से दक्षिण दिल्‍ली के तमाम इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था| इसी बीच, इससे हुई एक छोटी सी गलती हुई कि वह दक्षिण जिला पुलिस की जाल में फंस गया|

डीसीपी अमित चौहान ने बताया कि कालकाजी इलाके में रहने वाले एक पीड़ित युवक ने मदनगिरी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी| शिकायत में उन्‍होंने बताया कि 9 अगस्‍त की दोपहर करीब 4.30 बजे वह खाना खाने के बाद कालकाजी स्‍कूल के पास टहलने के लिए गया था| इसी बीच, दो युवक स्‍कूटी से आए और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए| शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मदनगीर पुलिस स्‍टेशन ने भारतीय न्‍याय संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी|

डीसीपी अमित चौहान के अनुसार, इलाके में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मदनगीर एसएचओ के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया| मामले की जांच में वारदात की जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया| एक लंबी कवायद के बाद पुलिस एक ऐसी फुटेज खोजने में सफल रही, जिसमें स्‍कूटी सवार नजर आ रहा था| जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इस्‍तेमाल की गई स्‍कूटी चोरी की थी| इसके बाद, युवक की पहचान के लिए तमाम थानों की पुलिस को एक्टिव कर दिया गया|
वहीं, डोजियर की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले इस बदमाश की पहचान भी कर ली गई| लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद वह पुलिस के हाथ में नहीं आ रहा था| इसी बीच, पुलिस को झपटमारी के छीने गए एक मोबाइल की लोकेशन मिली| इसी लोकेशन की मदद से पुलिस इस बदमाश तक पहुंचने में सफल रही| आखिरकार, इस बदमाश को पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान मोनिस उर्फ मोनू उर्फ लाला के रूप में की गई है| पूछताछ में, आरोपी ने 24 वारदातों का खुलासा किया है|