मारे गये 9 नक्सलियों की पहचान, सरकार ने 60 लाख का ईनाम किया था घोषित

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 3 सितंबर को हुये मुठभेड़ में जवानों ने नौ नक्सलियों को ढेर कर दिया था। मारे गये माओवादियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतकों पर राज्य सरकार ने टोटल 60 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। जवानों ने सर्चिंग में मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है।

दरअसल, बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नक्सलवाद का सफाया करने के उद्देश्य से दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 सितंबर को जिला दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत पश्चिम-बस्तर डिवीजन,दरभा डिविजन ,PLGA कंपनी नंबर 2 के बड़े कैडर के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था।

एसपी गौरव राय द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन के साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फ़ाईटर्स और CRPF 111 एवं 230 वाहिनी की Young Platoon की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी।

इस दौरान 3 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिविजन क्षेत्रान्तर्गत दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के लोहागाँव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया ।

पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण के लिए आवाज दिया गया। आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया इसके बाद रूक-रूक कर अलग-अलग टीमों के साथ लगातार मुठभेड़ हुआ। बाद खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलो व पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गये।

फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 06 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी सहित 09 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव तथा शव के पास से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ। घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना है।

मारे गये नक्सलियों के नाम व पद

(01) नाम- रनधीर, पद DKSZCM निवासी वारंगल ईनामी-25 लाख।

(02) नाम- कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, ईनामी- 05 लाख

(03) नाम- सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी ज़िला ईनामी- 05 लाख

04) नाम- गंगी मुचाकी, पद – कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ईनामी-05 लाख।

(05) नाम- कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनामी-05 लाख ।

(06) नाम- ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य ईनामी- 05 लाख।

07) नाम- कविता पद- AOBSZC की गार्ड, ईनामी- 05 लाख।

(08) नाम- हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, ईनामी-02 लाख

(09) नाम कमलेश पद- प्लाटून सदस्य ईनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर

आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद, 669 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स