ज्वेलर्स संचालक से लूटपाट: फायरिंग कर 4 बदमाशों ने रोका रास्ता और ले उड़े सोने- चांदी के लाखों के जेवर

सिमगा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से लूटपाट का मामला सामने आया है। बाइक सवार 4 बदमाश फायरिंग कर ज्वेलर्स संचालक का रास्ता रोककर 4 लाख के सोने- चांदी के जेवर ले उड़े। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ज्वेलर्स संचालक नांदघाट से अपनी दुकान बंद कर वापस रात 8 बजे भाटापारा जा रहा था। तभी देवरीडीह तिराहा के पास 4 बदमाशों ने हवा में फायरिंग करते हुए उनकी बाइक को रोक लिए और थैले में रखे लगभग 4 लाख के सोने- चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मॉनिंग वॉक पर निकले नाबलिग से चाकू की नोक पर मोबाइल पर पैसे छीन लिया

वहीं कुछ दिन पहले ही राजधानी रायपुर का अब वीआईपी रोड भी आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रहा। इस रोड पर भी अब लूटपाट और चाकूबाजी जैसी वारदातें होने लगी हैं। सोमवार को तड़के दो दोपहिया वाहन में सवार करीब दर्जनभर लड़कों ने एक नाबालिग लड़के से पैसे और मोबाइल छीनने के बाद उसकी पीठ पर दो बार चाकू से वार किया और फरार हो गए। इधर इस वारदात को लेकर तेलीबांधा और माना दोनों पुलिस अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रही है। दोनों थाना प्रभारियों का कहना है कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। इस कारण इस मामले में अब तक किसी थाने में केस दर्ज नहीं किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स