अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा अमेरिका
वाशिंगटन । अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड‑19) से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
श्री पोम्पियो ने कहा, “ कोविड‑19 महामारी के दौर में एक राष्ट्र के रूप में हम इस वायरस से निपटने के लिए एकजुट हुए हैं। इसके तहत हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महामारी से निपटने के लिए 11 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका आज 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा कर रहा है।”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि 18 करोड़ डॉलर का उपयोग वेंटिलेटर खरीदने में किया जायेगा जबकि 1.4 करोड़ डॉलर की राशि से इस महामारी के कारण विश्व भर में बुरी तरह प्रभावित शरणार्थियों और प्रवासियों की मदद की जायेगी।