वैश्विक महामारी के कारण यूरोपीय संघ और चीन के बीच सितंबर में होने वाली बैठक स्थगित

बर्लिन । वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण यूरोपीय संघ और चीन के बीच इस साल सितंबर में होने वाली बैठक दोनों पक्षों की सहमति के बाद स्थगित कर दी गई है। जर्मनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि चांसलर ने फोन पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ बातचीत कर जर्मनी के लिपजिंग शहर में 14 सितंबर को होने वाली इस बैठक पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि तीनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गये कि दुनिया भर में फैली इस महामारी की स्थिति को देखते हुये बैठक नहीं हो सकती है। बयान के अनुसार तीनों पक्षों ने इस बैठक को बाद में आयोजित करने पर भी सहमति जताई।