आचार संहिता लागू…अब 50 हजार से अधिक पैसे ले जाने वालों पर होगी कार्रवाई, जानें रायपुर दक्षिण विधानसभा से कौन-कौन हैं दावेदार

रायपुर| महाराष्ट्र-झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी चुनावी बिगुल बज गया है। इसके साथ ही इस विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब राजनैतिक पार्टियों को सभा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में अनुमति लेनी पड़ेगी। विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति 50 हजार से ज्यादा की रकम नहीं ले जा सकेगा। अधिक पैसे ले जाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र से अंतर्गत लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करा सकेंगे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची भी 30 अक्टूबर को जारी होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को मतदान तो वहीं 23 नवंबर को मतों की गणना कर परिणाम घोषित होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के दौरान आचार संहिता के अंतर्गत आने वाले इलाकों का नक्शा जारी कर दिया है। नक्शे के मुताबिक मठपुरैना, टिकरापारा, भाटागांव, चंगोराभांठा, रायपुर खास, कुशालपुर, बंधवा तालाब, मलसाय तालाब, दंतेश्वरी चौक, बूढ़ापारा, मोती बाग, छोटापारा, बैजनाथ पारा और सदर बाजार प्रभावी रहेगी। विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गई है। आचार संहिता में सदर बाजार भी प्रभावित हो रहा है। सदर बाजार में ही सोने चांदी की दुकान है। ऐसे में दीपावली पर खरीददारी करना काफी मुश्किलों भरा होगा।

BJP इन नेताओं पर लगा सकती हैं दांव

भाजपा की ओर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद सुनील सोनी का नाम पहले नंबर पर है। वे पिछली बार सांसद थे लेकिन इस बार उनकी टिकट काटकर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था। सोनी को बृजमोहन का सबसे करीबी भी माना जाता है। सोनी के अलावा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, मृत्युंजय दुबे, केदार गुप्ता, अमित साहू, सुभाष तिवारी और मीनल चौबे का नाम चर्चा में है।

कांग्रेस से इन नेताओं की दावेदारी मजबूत

कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास पिछला चुनाव भारी अंतर से हारे थे। इसके बाद भी इस सीट से काफी नेता दावेदारी कर रहे हैं। इनमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इसके अलावा जिन नामों पर पार्टी के नेता सर्वे करवा रहे हैं इनमें कन्हैया अग्रवाल, सुशील सन्नी अग्रवाल, एजाज ढेबर आैर ज्ञानेश शर्मा का नाम है। ये 2023 के विधानसभा चुनाव के समय भी प्रमुख दावेदार थे।

 

रीसेंट पोस्ट्स