छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक रहेगी कैंसिल, जानें पूरा शेड्यूल

बिलासपुर| रेल यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार अलग-अलग ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रा के दौरान समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसमें खास तौर पर सारनाथ एक्सप्रेस पूरे 38 दिन तक नहीं चलेगी। 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक रद रहेगी।

बता दें, प्रदेश में मानसून के जाने के बाद अब ठंड का मौसम आने को है। इससे पहले ही कई ट्रेनों को रद किया जा रहा है। रेलवे ने दुर्ग और छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 38 दिनों के लिए रद कर दिया है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक यह ट्रेन 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसमें कोहरे की आशंका से इसे रद किया गया है।

इस तारीख को रहेगी रद
-गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को रद किया गया है। दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर को रद रहेगी।
-जनवरी के महीने में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह फरवरी के महीने में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 को रद रहेगी।

-गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर माह में 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 दिसंबर को रद रहेगी।

-जनवरी में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 को नहीं चलेगी।

-फरवरी माहम में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 को रद रहेगी।