अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता, जमीन रजिस्ट्री के लिए लांच सुगम एप का विरोध

रायपुर| छत्तीसगढ़ शासन ने जमीन रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा रोकने सुगम एप लांच किया है। सरकार के इस फैसले के बाद रायपुर समेत प्रदेश भर के 25 हजार दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि इससे उनके रोजगार पर संकट आ गया है।

दरअसल, इस एप में विक्रेता को मौके पर जाकर तीन ओर से फोटो के साथ लोकेशन डिटेल अपलोड करनी होगी। गड़बड़ी होने पर आईडी धारक जिम्मेदार होगा। अधिकारियों का कहना है इससे धोखाधड़ी रुकेगी। हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद रायपुर समेत प्रदेश भर के 25 हजार दस्तावेज लेखक और स्टांप विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इनका कहना है कि इस एप के लांच होने के उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा।

आपको बता दें कि वे पहले से ही कमीशन बढ़ाने और बैठने की स्थाई जगह देने की मांग लेकर दस्तावेज लेखक धरने पर बैठे हैं। अब वे एप का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जमीन दूर होने पर, नेटवर्क कम होने पर या एक दिन में कई रजिस्ट्री होने पर इस एप में व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी। वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है समय के साथ सभी दिक्कतें दूर कर ली जाएंगी।

गौरतबलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना सुगम एप को लांच कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ही मोबाइल में अपनी जमीन और पहचान संबंधी दस्तावेज को खुद प्रमाणित कर जमीन की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। नई व्यवस्था में पेपरलेस, कैशलेस और फेसलेस युक्त होगी। यह व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल है।

 

रीसेंट पोस्ट्स