आज ओडिशा के तट से टकराएगा तूफान दाना, छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा असर, बादल के साथ कुछ जगह बारिश के आसार
रायपुर| चक्रवाती तूफान दाना किसी भी समय ओडिशा के तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह भितरकनिका और धामरा के बीच लैंडफॉल करेगा। लैंडफॉल के समय हवा की गति 100-120 किमी प्रति घंटे होगी। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। प्रदेश में दाना तूफान का 4 दिन यानी 27 अक्टूबर तक असर रहेगा। इस दौरान बारिश तो कहीं कहीं होगी लेकिन उत्तरी क्षेत्र के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 25 अक्टूबर को कुछ देर हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इनकी रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर ही होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राज्य के ओडिशा से लगे इलाकों और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में बारिश होगी। इसमें भी ओडिशा की सीमा पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजधानी रायपुर समेत राज्य के अन्य इलाकों में 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को सुबह से बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद बादल घने होंगे। इस वजह से तापतान में कमी आएगी।
तूफान जैसे-जैसे ओडिशा की ओर बढ़ेगा, राज्य के तापमान में बदलाव होगा। बादल और घने होंगे। बंगाल और ओडिशा के समुद्र तट पर तेज हवाएं चलने का आंशिक असर यहां पड़ेगा। 27 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान दिन का तापमान लगातार गिरेगा। वहीं, मौसम बिगड़ने से फसल को नुकसान होगा। खासतौर पर जहां धान की बालियां अभी पकी नहीं हैं, वहां खेती पर ज्यादा असर पड़ेगा। नमी और हवाओं के असर से फसल खेतों झुक सकती है। इससे फसल खराब होगी और टूट वाला धान होगा।
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द
चक्रवाती तूफान डाना का असर रायपुर से गुजरने वाली गाड़ियों पर भी देखने को मिल रहा है। डाना तूफान के चलते रेलवे को त्योहारी सीजन में 11 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को सूरत ब्रम्हपुर एक्सप्रेस और ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द थी। वहीं एलटीटी पुरी एक्सप्रेस, दुर्ग पुरी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, पुरी दुर्ग एक्सप्रेस, पूरी अजमेर एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर, विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस, पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर, अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर और अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद्द रहेगी। तूफान के कारण अचानक ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।