आधार ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल! नहीं हो रहा इनकी समस्याओं का समाधान, गृहमंत्री को लिखा पत्र
भिलाई। छत्तीसगढ़ के आधार ऑपरेटर्स के सामने इन दिनों बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है। छत्तीसगढ़ में लगभग 2000 आधार ऑपरेटर CHIPS एजेंसी के अंतर्गत विगत 7 वर्षों से लगातार आधार पंजीयन एवं अपडेशन के कार्य में सेवा दे रहे है साथ ही समय-समय पर शासन एवं UIDAI के दिये गये गाईडलाईन एवं निर्देशों का पालन कर रहे है। इन सभी को अब बेरोजगारी का खतरा सता रहा है। इसे लेकर आधार ऑपरेटर्स ने गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है।
आधार ऑपरेटर्स ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि वर्तमान UIDAI ने आधार केन्द्र को लेकर नये गाईडलाईन जारी किये हैं, जिसके अनुसार पुरे राज्य के आधार केन्द्रों को शासकीय परिसर में संचालित करते हुए In-House मॉडल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसमें गाईडलाईन के अनुसार आधार केन्द्रों में आधार किट एजेंसी CHIPS के द्वारा आधार केन्द्रों को मुहैया कराई जायेगी। परंतु वर्तमान में CHIPS एजेंसी के पास लगभग मात्र 400 आधार किट ही है परंतु वर्तमान में राज्य के लगभग 2000 आधार केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। ऐसे में लगभग 1600 आधार केन्द्र बंद होने की स्थिति बन रही है, जिससे 1600 लोग बेरोजगारी की कगार में है।
आधार ऑपरेटर्स का कहना है कि कुछ दिन पहले एजेंसी के द्वारा आधार केन्द्रों को In-House मॉडल में शिफ्ट करने हेतु जिला स्तर पर एग्रीमेंट कराया गया है। जिसमें आधार संचालकों ने अपना स्वयं का आधार किट जो उन्होंने खुद ही क्रय किया है। उसे नि:शुल्क एजेंसी को सौंप कर कार्य करनें हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। परंतु इस पर एजेंसी CHIPS एवं UIDAI के द्वारा किसी प्रकार कि प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है। एजेंसी का कहना यह है कि मशीनें एजेंसी की होगी तभी आप कार्य कर पायेंगे अन्यथा नही कर पायेंगे। राज्य के सभी आधार ऑपरेटरों का कार्य संकट की स्थिति में पहुंच गई है।
आधार ऑपरेटर्स का कहना है कि आधार में कार्य कर रहे राज्य के समस्त आधार संचालक जिनका नये एवं अनिवार्य अपडेट का कमीशन भुगतान पूर्व में दिसम्बर 2022 तक का भुगतान ज्यादातर पुराने आधार संचालकों को किया गया है। जबकि 2-3 वर्ष पूर्व जो नये आधार केन्द्र प्रारंभ किये गये है. उनमें से बहुत कम आधार संचालकों का भुगतान हुआ है। जिससे आधार संचालकों में भुगतान के संबंध में जानकारी अस्पष्ट है। इस संबंध में जनवरी 2023 से सितम्बर 2024 का भुगतान समस्त आधार संचालकों ने इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।
इन सभी बिन्दुओ पर आधार ऑपरेटर्स संघ के द्वारा समय-समय पर आवेदन किया गया जिसका गोलमटोल जवाब मिला। जिम्मेदारों ने समय पर समय मांगा गया और हमने अपनी धैर्यता का सबुत देते हुए 2022 से आज तक कई बार समय दिया लेकिन CHIPS एवं UIDAI द्वारा हमारे प्रति उदासिनता एवं सही कर्तव्यों का पालन न होने के कारण हम सभी आधार आपरेटर आज अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो चुके है। हमारी सभी मांगो के पुरा होने तक हड़ताल जारी रहेगी। जिसकी वजह से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ जैसे सबसे महत्वपूर्ण योजना शिक्षा विभाग से संबंधित अपार आई.डी., राशन कार्ड के.वाय.सी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 5 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान), प्रधानमंत्री ई श्रम योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, एवं राज्य शासन की सेवाएं पूरी तरह से बाधित होगी उसकी जि़म्मेदारी पूरी आपकी होगी।