इस शहर में GST का छापा… कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर दबिश, दस्तावेज जांच रही रायपुर की टीम

कोरबा| छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जीएसटी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोरबा में सूचना के आधार पर राताखार क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। रायपुर से आई टीम ने घर और गोदाम दोनों जगह जांच कर रही। विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय ढंग से हो रही है, इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है। हालांकि टीम के मुताबिक छापे के बाद मीडिया को ब्रीफ किया जाएगा।

रायपुर से टीम चारपहिया वाहन में सवार होकर कोरबा पहुंची और कबाड़ व्यवसायी मुकेश के घर पर दबिश दी, जहां तमाम दस्तावेज की जांच की जा रही है. इस टीम में चार लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है। विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है। इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश में कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की टीम छापा मार चुकी है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य जो कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि जिले में कबाड़ व्यवसाय को लेकर सख्त हैं। कबाड़ व्यवसाय शहर में पूरी तरह से बंद है, जिले के थाना चौकी प्रभारी को भी विशेष निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में अगर कबाड़ से जुड़े कोई व्यापार चल रहा है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।