अब बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मिलेगी जेनेरिक दवाइयां, प्रधानमंत्री ने किया वर्चुवल उद्घाटन
बिलासपुर| रेलवे स्टेशन में खाने-पीने की सामग्री तो आसानी से मिल जाती है। वहीं बुक स्टॉल व अन्य सामग्री भी यात्रियों के लिए लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशनों में होती है। वहीं अब सरकार ने बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने का सोचा है। यहीं वजह है कि स्टेशन में जनऔषधि केन्द्र शुरू किया है। इसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया है।
बता दें, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयां जनता को कम से कम कीमत पर उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य के लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण पीएम मोदी वुर्चवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इस जन औषधि केन्द्र के खुलने का लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा।
इस कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय सहित रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक धरम लाल कौशिक ने प्रधानमंत्री के इस योजना की तारीफ की साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र के शुभरंभ से न केवल स्थानीय लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई क्रांति का प्रतीक भी बनेगा।
जन औषधि केन्द्र के माध्यम से लोगों को विभिन्न रोगों की दवाओं को किफायती मूल्य पर प्राप्त करने की सुविधा होगी। जेनेरिक दवाइयां उच्च क्वालिटी की होती है साथ ही ब्रांडेड अन्य दवाइयों के मुकाबले इसकी कीमत भी कम होती है। इसलिए यात्रियों को कम दाम में दवाइयां मिलेंगी।
जन औषधि केन्द्र शुरू किए जाने के लिए तीन कैटेगरी तय की गई है। इसमें पहली कैटेगरी फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर जन औषधि केन्द्र खोल सकता है। दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल है। तीसरे कैटेगरी में उन एजेंसियों को मौका मिलता है जिन्हें राज्य सरकार ने इसके लिए नॉमिनेट किया है।