स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों के बीच गैंगवार, 4 बच्चे लहुलूहान

बिलासपुर| स्कूलों को विद्या का मंदिर कहा जाता है लेकिन अब यहां पर भी मारपीट व गुंडागर्दी जैसी घटनाएं होने लगी है। सरकण्डा मुक्तिधाम के पास स्थित आत्मानंद स्कूल पंडित रामदुलारे दुबे में स्कूल के बच्चों के बीच ही गैंगवार हो गया। बताया जा रहा है कि लड़की दोस्त के चक्कर में ये लड़ाई हुई है। इस दौरान बच्चों ने एक-दूसरे को इस कदर पीटा की चार बच्चे लहुलूहान हो गए। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बता दें, सरकण्डा स्थित पंडित राम दुलारे दुबे स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों गुट के छात्रों ने स्कूल के गेट पर एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया। इससे एक छात्र को सिर पर गंभीर चोट आयी है। वहीं तीन अन्य छात्र घायल हो गए। इस मारपीट में चार बच्चे घायल हुए। किसी का सिर फट गया तो किसी के नाक से खून बहता रहा। इस घटना के समय अन्य छात्र डर गए और सभी वहां से भागने लगे।

स्कूल प्रशासन को जब इस बात का पता चला तो घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया और भी उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक इस लड़ाई की वजह लड़की बाजी है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे की लड़की दोस्त को छेड़ने के कारण छात्रों के बीच विवाद चल रहा था। इससे पूर्व भी छात्रों के बीच इस बात को लेकर कोचिंग में विवाद हुआ था। इस घटना के बाद स्कूल प्राचार्य की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है|

समय बदल रहा है और इतना ज्यादा बदल रहा है कि छात्र पढ़ने के बजाए लड़की बाजी व अन्य गलत हरकतों में फंस रहे हैं। ऐसे में इन छात्रों को भविष्य कहां जा रहा है समझ नहीं आता। पढ़ाई करने के अलावा अन्य कार्यों में आज की पीढ़ी जा रही है। समाज व देश के लिए खतरा है।

रीसेंट पोस्ट्स