150 पुलिसकर्मियों के थाने बदले, 18 एएसआई, 54 हेड कॉन्स्टेबल और 78 आरक्षक इधर से उधर

police transfer

भिलाई। दुर्ग जिले के एसपी ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी की है। एक साथ 150 पुलिस कर्मियों के थाने बदल दिए। एक थाने में लंबे समय से जमे हुए पुलिस कर्मियों को दूसरे थानों में भेजा है। 18 एएसआई, 54 प्रधान आरक्षक व 78 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है।  इसमें 6 महिला आरक्षक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एसपी शुक्ला ने यह सर्जरी थानों में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किया है।

देखें पूरी सूची

रीसेंट पोस्ट्स