DMF घोटाले में गिरफ्तारी: निलंबित आईएएस के करीबी को ईडी ने किया गिरफ्तार
रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने कथित डीएमएफ घोटाला में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए ठेकेदार का नाम मनोज कुमार द्विवेदी है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्विवेदी इसी मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू का करीबी है।
सूत्रों के अनुसार ठेकेदार द्विवेदी की गिरफ्तारी माया वारियर से हुई पूछताछ के आधार पर की गई है। आरोप है कि द्विवेदी ने डीएमएफ का ठेका दिलाने के लिए दूसरे ठेकेदारों से करीब 11- 12 करोड़ रुपये माया वारियर के जरिये रानू साहू को दिया है।
बताया जा रहा है कि द्विवेदी खुद भी एक एनजीओ चलाता है जिसका नाम उदगम सेवा समिति है। सात से आठ करोड़ रुपये द्विवेदी ने भी कमाया है। बता दें कि माया वारियर को कुछ समय पहले ही ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं, द्विवेदी को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने कई बार उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।