आरक्षक भर्ती पर ताजा अपड़ेट, दस्तावेजों की जांच के लिए तय हुई नई डेट… देखिए संसोधित तिथियों की सूची

भिलाई। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 की भर्ती प्रक्रिया को लेकर ताजा अपडेट आया है। हाईकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटने के बाद अब अभ्यथिर्यों के लिए नई तिथि जारी कर दी गई है। इस संबंध संसोधित तिथियों की सूची जारी कर दी गई है।

बता दें पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पुलिस कर्मियों के परिवार को विशेष छूट के खिलाफ धतरी के बेद राम टंडन ने याचिका लगाई थी। याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा पर 27 नवंबर को रोक लगा दी गई। इसके बाद 6दिसंबर को हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया था।

स्थगन अवधि के दौरान दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा वंचित अभ्यर्थियों हेतु नवीन तिथियों में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में नई तिथि जारी कर दी गई है। इस हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे। पूर्व में जारी किये गये प्रवेश पत्र की प्रति सहित अभ्यर्थी संबंधित परीक्षा केन्द्रों  में नई तिथियों में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित होंगे।

देखें संसोधित तिथियों की सूची