तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के बाप ने किया ऐसा कांड…दंग रह गया पूरा गांव

सहरसा | बिहार के सहरसा जिले से प्यार का एक अजब-गजब मामला देखने को मिला है| यहां से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे| सहरसा के एक गांव में तीन बच्चों की मां से दो बच्चों का बाप मिलने जाता है| दोनों प्रेमी और प्रेमिका हैं| दोनों को मिलते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया| इसके बाद दोनों को खंभे से बांध दिया|

यह पूरा मामला सहरसा नगर-निगम वार्ड नंबर 22 से सामने आया है| थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 सूतिहार टोला में देर रात्रि तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता की शादी ग्रामीणों ने करा दी| मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है| ग्रामीणों ने बताया कि दोनों करीब 3 सालों से एक दूसरे से प्यार करते थे|

देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए देर रात को उसके घर पहुंचा था| इस दौरान घर के लोगों को पता चल गया| इसके बाद घर वालों और ग्रामीणों ने बिजली पोल के खंभे में प्रेमी और प्रेमिका को बांध दिया| घटना की जानकारी मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंची|

इस संबंध मे महिला के पति ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया| महिला का पति गांव में ही मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता है, इधर जिस युवक से महिला की दोबारा शादी हुई उसने कहा कि महिला से उसकी पहले से बातचीत होती थी, उसके दो बच्चे भी हैं| इस बाबत बैजनाथपुर ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात यह मामला सामने आया था दोनों पक्ष के तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है|