कैदियों की हरकतों पर रखी जाएगी कैमरे से नजर, डीजी ने कहा QRT गठन करने

बिलासपुर| जेलों में बीते माह में कैदियों के बीच हुए मारपीट व गैंगवार की घटनाओं को देखते हुए जेल डीजी ने क्यूआरटी का गठन किया है। अब कैदियों की हरकत पर कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी। पूरे प्रदेश के जेलों में कैमरे के माध्यम से खास तौर पर बदमाश कैदियों पर नजर होगी। साथ ही यदि कोई जेल से भागने का प्रयास करता है या फिर किसी तरह का अनैतिक कृत्य करता है तो उस पर तत्काल ही क्यूआरटी की टीम कार्रवाई करेगी। इसके लिए मॉक ड्रिल कर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

बता दें, पूरे प्रदेश भर के जेल में बंद कैदियों के बीच बीते माह में कई ऐसी घटनाएं सामने आयी जो जेल के माहौल को खराब कर रही थी। ऐसे में क्यूआरटी का गठन करने का उद्देश्य जेल में सामान्य स्थिति बनाए रखना है। डीजी जेल हिमांशु गुप्ता के दिशा-निर्देश पर क्यूआरटी का गठन किया गया है। शासन के निर्देशानुसार कैदियों के बीच ना केवल समरसता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बल्कि बंदियों से लगातार संवाद अभियान को बनाकर रखा जा रहा है। इसके साथ ही सूचना तंत्र को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

डीजी जेल ने बंदियों पर लगातार नजर रखने की बात कही है। क्यूआरटी गठन का उद्देश्य जेल में शांति व सामान्य स्थिति बनाए रखना है। कैमरे से नजर रखी जाएगी। किसी तरह की असामान्य स्थिति होगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

जेल में पहले ही बंदियों को सामान्य रूप से रखने के लिए रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण और जीवन कौशल संबंधित प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इससे बंदियों के मध्य तनाव में कमी आयी है। साथ ही बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, थेरेपी और परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

रीसेंट पोस्ट्स