बीसी में पैसे जमा करने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी! थाने पहुंची पीड़ित महिलाएं
धमतरी| धमतरी में एक बार फिर महिलाओं को बीसी में पैसे जमा करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां की ही वार्ड की सैकड़ों महिलाओं से लाखों की रकम जमा कराई जा रही थी, साल भर बाद भी पैसे नहीं मिलने पर महिलाओं को ठगी का अहसास हुआ। तब जाकर आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है धमतरी के हटकेश्वर वार्ड की रहने वाली करीब 128 महिलाओं को वार्ड की ही रहने वाली साधना देवांगन नामक महिला ने बीसी के नाम पर पैसे जमा करने की बात कही थी। जिस पर सभी महिलाओं ने हर महीना बीसी में पैसे जमा करना शुरू कर दिया था। जिसमें एक साल बाद जमा पैसा एक मुस्त वापस मिलना था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं को जमा पैसा वापस नहीं मिला।
महिलाओं ने अपने जमा पैसे को मांगने कई बार गुहार लगाई, लेकिन महिला ने हर बार बहाना देकर पैसे के लिए महिलाओं को घुमाती रही। इसके बार उन्हे ठगी का एहसास हुआ और आज थक हार कर महिलाओं ने सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बहरहाल पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। एक अनुमान के मुताबिक आरोपी महिला द्वारा करीब 9 लाख की ठगी की गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके लिए बाद ही हकीकत सामने आ पाएगी।