प्रेमिका के चरित्र पर शक…सनकी युवक ने घर को किया आग के हवाले…गिरफ्तार
कोरबा। प्रेमिका के चरित्र पर शक करते हुए आरोपी युवक ने गुस्से में आकर युवती के घर में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। घर से उठते धुएं को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे…और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए..
घटना के बाद युवती ने जटगा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, और यह स्पष्ट हुआ कि आग आरोपी प्रेमी दहराज सिंह मरपश्चि ने ही लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस तरह की घटनाएं समाज में गुस्से और असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं, और यह जरूरी है कि ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।