शीतलहर का अलर्ट : मैनपाट में 4 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जमने लगी ओस की बूंदें
रायपुर/जशपुर| पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है| मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी इलाके में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है| मैनपाट में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है| ठंड बढ़ने से जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रों में खेत खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनने लगी है|