रायपुर में आयकर विभाग का छापा: निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी टीम ने छापा मारा। आरएसए इंफ्रा कंपनी के डायरेक्टर संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित निवास, ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के घर पर कार्रवाई चल रही है।
