सैफ अली खान पर हमले के मामले में खुलासा: बेटे के कमरे में घुसा था हमलावर, मांगी 1 करोड़ की फिरौती

Saif Ali Khan attack case: मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ। गुरुवार अल सुबह 2 बजे एक अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान के घुसकर चाकू से 4 वार किए। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी मिली है कि हमलावर सबसे पहले सैफ के चार साल के बेटे जहांगीर के कमरे में घुसा था। इसके बाद उसने चाकू दिखाकर डराना शुरू कर दिया। हमलावर ने बच्चे की जान बख्शने के बदले एक कराेड़ रुपए की फिराैती मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सैफ के घर में काम करने वाले एक स्टाफ ने इस बात का खुलासा किया है। हालांकि, अब तक ना तो पुलिस ने और ना ही सैफ या करीना की टीम ने इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या सैफ के बेटे को बंधक बनाया गया था।

जहांगीर के कमरे में घुसा था हमलावर
मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावर जैसे ही जहांगीर के कमरे में घुस गया था। घर में काम करने वाली नौकरानी ने उसे सबसे पहले देखा। नौकरानी ने बताया कि उसे पहले लगा कि शायद करीना कपूर बच्चे को देखने गईं थी। लेकिन एक अनजान शख्स को कमरे में देख कर वह शोर मचाने लगी। यह सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंच गए। सैफ ने जब उस शख्स को रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान सैफ के हाथ और पीठ समेत बदन पर छह घाव लगे। वहीं, चाकू सैफ की रीढ़ की हड्डी में घुसकर टूट गया। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां सर्जरी कर रीढ़ से चाकू का टुकड़ा निकाल दिया गया।

सैफ की मेड और नर्स को भी आई हैं चोटें
सैफ के साथ उनके घर की नर्स एलियामा फिलिप्स और एक मेड गीता भी घायल हुए हैं। इस अज्ञात हमलवार के हमले में घायल हुए सभी लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर पास की इमारत से अभिनेता के घर में दाखिल हुआ था। हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में उसे टी-शर्ट, जींस और कंधे पर नारंगी स्कार्फ के साथ देखा गया। नर्स ने बताया कि हमलावर को देख जैसे ही उसने शोर मचाया, उसने मेरी कलाई पर चाकू से वार कर दिए। वह बार-बार नर्स को चुप रहने के लिए बोल रहा था।

सुरक्षा पर उठे सवाल, विपक्ष का बीजेपी सरकार पर निशाना
इस घटना ने मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है। शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “अगर सेलेब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा?” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, लेकिन मुंबई को असुरक्षित मानने से इनकार किया।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच मुंबई क्राइम बांच ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए  10 टीमों का गठन किया है। हालांकि, अब तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। घटना के बाद सैफ अली खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।