कुम्हारी में सड़क हादसा: खाना खाने ढाबा जा रहे एक्टिवा सवार युवक व युवती की मौत: कार ने मारी टक्कर

भिलाई। कुम्हारी के स्टेशन चौक पर फ्लाईओवर के नीचे शुक्रवार आधीरात के बाद लगभग 2.30 बजे तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक्टिवा सवार युवक और युवती की मौत हो गई। हादसे में एक युवती घायल हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक व युवती की पहचान हर्ष साहू पिता रथ साहू (19) निवासी मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया एवं नेहा भास्कर पिता श्रवण कुमार भास्कर (19) बीसीएम कालोनी खोंगापाली मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया निवासी के रूप में हुई है। वे खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से खाना खाने ढाबा की ओर जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के थर्ड फ्लोर स्थित फ्लैट नं 309 से दो युवक और तीन युवतियां दो अलग-अलग दुपहिया वाहन में रात 2.30 बजे खाना खाने ढाबा जाने कुम्हारी स्टेशन चौक की ओर निकले थे।

हर्ष साहू की मोटर साइकिल सीजी 04 पीवी 6230 को रोहित साहू चला रहा था और पीछे शालमनी बघेल बैठी थी। नीतू वर्मा की एक्टिवा सीजी 22 एम 4213 को हर्ष साहू चला रहा था। इसके पीछे नीतू वर्मा और नेहा भास्कर बैठी हुई थी। दोनों अलग-अलग दुपहिया वाहन में पांचों आगे पीछे चल रहे थे।तभी स्टेशन चौक के पास फोर्ड इको स्पोट्र्स कार सीजी 07 बीडी 6641 ने रायपुर से दुर्ग की दिशा में तेज रफ्तार से जाते हुए एक्टिवा वाहन को जबरदस्त ठोकर मार दिया।

मोटर साइकिल में साथ चल रहे रोहित साहू ने घटना की जानकारी 112 को कॉल करके दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को नजदीकी एपेक्स अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हर्ष साहू और नेहा भास्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक हर्ष साहू के दोस्त रोहित साहू ने बताया कि वह देर रात खारुन ग्रीन में हर्ष साहू, अंश जायसवाल और आयुष

साहू के साथ फ्लैट में बैठकर बातचीत कर रहे थे। रात 1.30 बजे हर्ष के परिचित नीतू वर्मा, शालमनी बघेल और नेहा भास्कर वहां पहुंचे। इसके बाद रात को ही खाना खाने ढाबा जाने का प्लान बना और और दो अलग-अलग दुपहिया वाहन में पांचों निकले थे। इसी दौरान कुम्हारी चौक के पास हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही वे मनेंद्रगढ़ से रवाना हो गए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स