निकाय चुनाव की सूचना जारी: निगम, परिषद और नगर पंचायतों के लिए नामांकन आज से शुरू

nagriy nikay chunav

रायपुर। नगरीय निकायों में चुनाव की सूचना के प्रकाशन के साथ ही आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के 173 निकायों के 3201 वार्डों में चुनाव होना है। इसके साथ ही चार निकायों के पांच वार्डों में उप चुनाव की भी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। नगर निगमों के महापौर और परिषद और नगर पंचायत अध्‍यक्ष के पद के लिए भी आज से नामांकन शुरू हो गया है।

नगरीय निकायों के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। वहीं, नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी तय की गई है। इसी दिन प्रत्‍याशियों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी हो होगी।