डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत, दोस्तों के साथ घूमने आया था डैम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रायगढ़| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हादसा हो गया| जिसमें डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत हो गयी| मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर का बेटा दोस्तों के साथ घुमने की टीपाखोल डैम गया हुआ था| इस दौरान वो नदी में डूब गया| बुधवार सुबह उसका शव डैम से बरामद कर लिया गया है|
जानकारी के मुताबिक़, रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित टीपाखोल डैम की है| बालोद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का 25 वर्षीय बेटा जॉय लकड़ा दिल्ली में पढ़ता था| वो अपनी कॉलेज की छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया हुआ था| मंगलवार देर शाम को जॉय अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने आया हुआ था|
इसी बीच जॉय का ईयरबड्स पानी में गिर गया| ईयरबड्स निकालने के लिए जॉय पानी में उत्तर गया| पानी की गहराई बहुत ज्यादा थी| जिसके बाद वो पानी में डूबना लगा| वहां मौजूद उसके दोस्तों में किसी को भी तैरना नहीं आता था| उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके|