फरवरी में तीन दिन रद्द रहेगी कोरबा-कोच्चुवेली सुपर फास्ट… जानिए क्या है वजह, कुछ ट्रेनों का बदला रूट


रायपुर। छत्तीसगढ़ को केरल से जोड़ने वाली कोरबा-कोच्चुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस फरवरी माह में तीन दिन रद्द रहेगी। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य खम्मम रेलवे स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन कार्य किया जाना है। इसेक लिए रेलवे ने ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। यह कार्य दिनांक 10 से 20 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा। इस वजह से कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस को 10 से 20 फरवरी के बीच तीन दिन रद्द किया जाएगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 10, 13 और 17 फरवरी, 2025 को तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 12, 15 और 19 फरवरी, 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा- तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
संबलपुर रूट में पर ट्रेनों का बदला रूट
इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत संबलपुर रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य दिनांक 05 फरवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर रवाना होगी।
सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी परिवर्तित मार्ग से चलने वाले ट्रेनों की सूची
