जिला सेनानी आपदा दल ने दो दिवस की कड़ी मषक्कत के बाद खोज निकाला गोखनई नदी में बहे युवक का शव

सूरजपुर : सूरजपुर बाढ़ बचाव दल जिला सेनानी नगरसेना सूरजपुर की टीम हर समय आपात स्थिति पर मुस्तैदी के साथ तैयार रहकर बाढ़ आपदा एवं आपात सेवा को निपटने के लिए प्रतिबद्ध रहती है इसी बीच दल को जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत ओड़गी के गोखनई नदी में बाढ़ आ जाने के कारण वहाँ के रामसुन्दर पण्डो पिता मोतीलाल पण्डो उम्र 55 वर्ष के द्वारा गोखनई नदी को पार करते समय बाढ़ के कारण नदी में बह गया। जिसपर श्री व्ही0 के0 लकड़ा जिला सेनानी नगर सेना सूरजपुर के द्वारा बाढ़ आपदा एवं रेस्क्यू टीम को गोखनई नदी में बहे रामसुन्दर पण्डो को खोजबीन के लिए 14 जुलाई 2020 सायं 05.00 बजे रवाना किया गया टीम के द्वारा लगातार 02 दिवस तक खोजबीन कर कड़ी मषक्कत के बाद नदी में बहे युवक का शव घटना स्थल से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दनौली में 16 जुलाई 2020 को खोज निकाला।
रेस्क्यू बाढ़ आपदा टीम में मेजर बीरबल गुप्ता, सैनिक मोहरलाल, रूपनारायण साहु, धीरेन्द्र राजवाड़े, संदीप मिश्रा, नेमसाय, धनसाय, शिवप्रसाद, संजय साहू, प्रदीप, रनसाय, आनंद चौबे, संतोष शर्मा सक्रीय भूमिका में उपस्थित रहें।