वन विभाग कर रहा लोगों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित : हरा भरा रहे कोरिया

कोरिया : प्रदेश की हरियाली को कायम रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर लोगों को पौधरोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति वन विभाग द्वारा विगत 11 जुलाई को वन विहीन क्षेत्रों में एक खास किस्म की तकनीक सीडवाल तकनीक से फलदार बीज रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यही नहीं इस दौरान वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की आर्थिक उन्नति के लिए उन्हें सब्जी बीज किट एवं फलदार पौधों का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने वन विभाग के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोरिया जिले की जानकारी देते हुए वनमंडलाधिकारी बैकुण्ठपुर ने बताया कि इस वर्ष वन विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरिया जिले में पौधरोपण का कार्य किया गया। पौधों के साथ-साथ सीड बाल की रोपाई भी की गई। ग्रामीणों की आर्थिक उन्नति के लिए उन्हें फलदार पौधे का वितरण किया गया। साथ ही खेती- किसानी के लिए प्रेरित करने के लिए सब्जी बीज का भी वितरण किया गया, ताकि वे स्वयं ताजे सब्जियों का उपयोग करें और अत्यधिक मात्रा में सब्जी होने से स्थानीय हाट बाजारों में बेचकर आर्थिक लाभ भी अर्जित कर सकते हैं।
कोरिया वनमंडल को राज्य शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द शत प्रतिशत फलदार, सब्जी बीज एवं सीड बाॅल का बुआई एवं छिड़काव पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें 1500 किलोग्राम फलदार बीज, 200 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 100000 नग सीड बाॅल शामिल है। मनेन्द्रगढ परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 33 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16666 नग सीड बाॅल, बिहारपुर परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 33 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16668 नग सीड बाॅल, केल्हारी परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 33 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16666 नग सीड बाॅल, बहरासी परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 33 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16666 नग सीड बाॅल, जनकपुर परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 34 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16666 नग सीड बाॅल तथा कुंवारपुर परिक्षेत्र में 250 किलोग्राम फलदार बीज, 34 किलोग्राम सब्जी बीज एवं 16668 नग सीड बाॅल का बुआई एवं छिड़काव पूर्ण कर लिया गया है।