बलौदाबाजार जांच आयोग का बढ़ा कार्यकाल: 4 महीने के लिए फिर बढ़ाया गया समय

रायपुर। बलौदाबाजार के अमरगुफा में हुई घटना की जांच के लिए गठित जांच आयोग का कार्यकाल 4 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। आयोग का कार्यकाल 12 फरवरी 2025 को समाप्‍त हो रहा था। सरकार ने इसे 12 जून 2025 तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि 15 और 16 मई 2024 की रात्रि में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ की क्षति ग्रस्त होने की घटना की सरकार ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी। राज्‍य सरकार ने छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच की जिम्‍मेदारी सौंपी है। जांच के लिए 6 बिंदु तय किए गए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स