घूसखोर DEO से मिला 8 लाख कैश…प्रायवेट स्कूलों से 10 हजार से एक लाख की वसूली…

रायपुर। छत्तीसग़ढ़ की एसीबी ने सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल को एक लाख रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी ने डीईओ को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

सूरजपुर डीईओ का इसी महीने 28 फरवरी को रिटायरमेंट था। जाते-जाते उन्होंने प्रायवेट स्कूलों से वसूली शुरू कर दी थी। इसी चक्कर में उन्हें जेल जाना पड़ गया। एसीबी ने 14 फरवरी को उन्हें पकड़ लिया।

एसीबी को उनके आफिस और घर की पड़ताल में बड़ी संख्या में आय से अधिक संपत्तियां के कागज समेत आठ लाख कैश मिला है। दो लाख रुपए आफिस से और छह लाख रुपए घर से।

दिलचस्प यह है कि 500-500 नोटों के लिफाफे में वे किस स्कूल से कितना रुपिया मिला, इसकी अपने कलम से पर्ची लिखकर रखे थे। एसीबी को यह एक बड़ा सबूत मिल गया।

बता दें, सूरजपुर डीईओ ने चार प्रायवेट स्कूलों को आरटीई में बच्चों को दाखिला देने के पेमेंट के लिए पांच लाख रुपए मांग रहे थे। एक लाख 80 हजार में सौदा हुआ। मगर इसी बीच प्रायवेट स्कूल वालों ने एसीबी को कंप्लेन कर दिया। एसीबी टीम ने 14 फरवरी को डीईओ को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

बता दें कि राज्य सरकार ने आज सूरजपुर डीईओ निलंबित कर दिया। उनकी जगह प्राचार्य कैडर की भारती वर्मा को सूरजपुर का प्रभारी डीईओ बनाया गया है। सूरजपुर को मिलाकर एसीबी ने तीन डीईओ के खिलाफ ट्रेप के साथ अनुपातहीन संपत्ति मामले में कार्रवाई कर चुकी है।

रीसेंट पोस्ट्स