अब खाली स्टेडियम में ही होंगे मैच

जागरेब । क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने अब अपने पहले वाले फैसले को बदलते हुए कहा कि आने वाले मैच अब खाली स्टेडियमों में ही होंगे। महासंघ ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने से उसने यह यह फैसला लिया है। इससे पहले जून के मध्य से कुछ दर्शकों को क्रोएशिया की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने की अनुमति दी गई थी जिसमें शीर्ष स्तर के फुटबॉल मुकाबले शामिल थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार 40 लाख की जनसंख्या वाले क्रोएशिया में सोमवार तक कोरोनावायरस के 4370 पुष्ट मामले सामने आये थे जबकि 122 लोगों की मौत हो गयी है। शीर्ष स्तर की पुरुष लीग का खिताब डाइनेमो जाग्रेब जीत गया है और शनिवार को एक और दौर का मुकाबला होगा जबकि एक अगस्त को नेशनल कप का फाइनल होगा। इसके अलावा महिला प्रतियोगिताएं भी खाली स्टेडियम में ही खेली जाएंगी। कुछ अन्य देशों में भी सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी है।