लड़की ने शादी से किया इंकार, तो प्रेमी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, मच गई सनसनी

ग्रेटर नोएडा. गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया| प्रेमिका के परिजनों ने कोतवाली में मामला दर्ज कर दिया है|

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है. जहां की रहने वाली पीड़िता ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक गांव में अपने ननिहाल में रहता है. वह लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. आरोपी ने किशोरी की बहन के सोशल मीडिया अकाउंट पर संदेश भेजकर धमकी दी. उसने कहा कि अगर किशोरी ने उनसे शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगा.