रेलवे ने शुरू की अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा

बिलासपुर। अनारक्षित टिकटिंग की प्रक्रिया को यात्रियों के सुविधा अनुकूल बनाने, यात्रियों को चिल्हर की परेशानी से राहत दिलाने के साथ ही डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है।

इस ऐप के द्वारा कितनी भी दूरी से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट सरलता से प्राप्त किया जा सकता है। इस ऐप का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना, कतार व चिल्हर की परेशानियों से यात्रियों को मुक्त कराना है। भीड़भाड़ के दौरान सुगम तरीके से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने का यह सबसे आसान व अच्छा विकल्प है, जिससे यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

साथ ही टिकट का भुगतान R- Wallet के माध्यम से करने से 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त होती है। बिलासपुर मंडल के सभी स्थानों पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।