साली ने देर रात जीजा को बुलाया, कहा- बुर्के में आना, फिर दोनों ने किया ऐसा काम, दीदी की उड़ गईं नींदें

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक साली ने जीजा संग ऐसी साजिश रच डाली की, जब दीदी ने सुनी तो उनके होश उड़ गए. साली एक शख्स के साथ लिव इन में रहती थी. उसे लगता था कि वह उसे छोड़ देगा. ऐसे में एक दिन जीजा को देर रात बुर्का पहनकर आने और एक काम करने को कहा. जब जीजा बुर्का पहनकर पहुंचा तो हंगामा मच गया. इसके बाद जब मामला थाने में पहुंचा तो सबके होश उड़ गए.

दरअसल, घटना इंदौर के पलासिया थाने इलाके की है. 13 मार्च को शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में रहने वाली पार्लर संचालिका शिवाली जादौन ने एक दिन थाने पहुंची और अपने फ्लैट से 4 बैग चोरी होने की शिकायत दी. उसने पुलिस को बताया कि वह कुछ काम से बाहर गई थी, जब वापस आई तो फ्लैट का दरवाजा टूटा हुआ था. वहीं, घर की अलमारी में रखे चार बैग गायब थे. इनमें से 3 बैग उसके लिव इन पार्टनर अंकुश के थे. जांच में पता चला कि बैग में प्रॉपर्टी डील से जुड़े लगभग डेढ़ करोड़ रुपये रखे गए थे.

मामला सामने आने के बाद पुलिस अफसर अलर्ट हो गए. जब जांच पड़ताल की गई तो सीसीटीवी फुटेज मिले. इसमें बुर्का पहने 2 आरोपी दिखे. इसके बाद पुलिस ने बुर्का पहनकर चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इन चोरों में से एक बर्खास्त पुलिसकर्मी है, जो कि फरियादी शिवाली जादौन का जीजा है.

दोनों ने चोरी के बाद रुपयों से भरे बैग साथी प्रवीण को दे दिए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने शिवाली को भी हिरासत में ले लिया है. आरोपी जांच में पता चला कि धीरू थापा पहले पुलिस विभाग में आरक्षक था. उसकी भर्ती खंडवा में हुई थी. 2010 में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्तगी के बाद वह छोटे-मोटे काम कर गुजारा करने लगा|

वहीं साली शिवाली काफी समय से अंकुश के साथ रह रही थी, लेकिन उसे शक था कि वह उसे कभी भी छोड़ सकता है. अंकुश अधिकतर अपने व्यापार के पैसे शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में लाकर रखता था. शिवाली ने यह बात अपने जीजा धीरू थापा को बताई, जिसके बाद सभी ने मिलकर चोरी की योजना बनाई. इसके बाद दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई. जब पूरी सच्चाई सामने आई तो आरोपी शिवाली की बहन हैरान रह गई. उसे इस बारे में कानोंकान खबर नहीं थी. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.