प्रदेश से UP की ओर यात्रा होगी मुश्किल, 24 अप्रैल से 5 मई तक 4 ट्रेनें कैंसिल

बिलासपुर|  प्रदेश में एक बार फिर से ट्रेने से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। गर्मी छुट्टियों में यूपी की ओर यात्रा पर जाना चाहते है तो सफर मुश्किल होने वाली है। दक्षिण मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। ये ट्रेनें इंटर लॉकिंग के कार्य के चलते रद की गई है। बताया जा रहा है 24 अप्रैल से 5 मई तक के लिए रद रहेंगी।

बता दें, रेलवे पूरे भर में अधोसंरचना के कार्य कर रहा है। इस बार गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद कर दिया गया है। अधोसंरचना का कार्य 12 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा।

तीसरी लाइन का होगा काम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसी वजह से 4 ट्रेनों को रद किया है। इसमें गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग से नौतनवा जाने वाली दुर्ग नौतनवा 24 अप्रैल से 1 मई तक रद रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी। दुर्ग से ही नौवतनवा जाने वाली गाड़ी संख्या 18201 25 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18202 27 अप्रैल से 5 मई तक रद रहेगी।

पहले ही रद है 36 ट्रेनें
रेलवे की ओर से किए जा रहे अधोसंरचना के काम के चलते पहले ही 36 ट्रेनों को रद किया गया है। अब ये 4 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को सफर करने में मुश्किल होगी

रीसेंट पोस्ट्स