प्रदेश से UP की ओर यात्रा होगी मुश्किल, 24 अप्रैल से 5 मई तक 4 ट्रेनें कैंसिल

बता दें, रेलवे पूरे भर में अधोसंरचना के कार्य कर रहा है। इस बार गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 4 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद कर दिया गया है। अधोसंरचना का कार्य 12 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा।
तीसरी लाइन का होगा काम
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसी वजह से 4 ट्रेनों को रद किया है। इसमें गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग से नौतनवा जाने वाली दुर्ग नौतनवा 24 अप्रैल से 1 मई तक रद रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी। दुर्ग से ही नौवतनवा जाने वाली गाड़ी संख्या 18201 25 अप्रैल से 3 मई तक नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18202 27 अप्रैल से 5 मई तक रद रहेगी।
पहले ही रद है 36 ट्रेनें
रेलवे की ओर से किए जा रहे अधोसंरचना के काम के चलते पहले ही 36 ट्रेनों को रद किया गया है। अब ये 4 ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को सफर करने में मुश्किल होगी