तीन बच्चों की मां को हुआ 17 साल के लड़के से प्यार, नहीं हो रही शादी, बुलाई गई पंचायत

मुरादाबाद. यूपी के अमरोहा में तीन बच्चों की मां दूसरे धर्म के 17 साल के किशोर के प्यार में डूब गई. सबको छोड़कर किशोर के साथ रहने लगी. महिला शबनम ने अपना नाम शिवानी रख लिया. दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और दोनों खुश हैं. दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र का है. तीन बच्चों की मां शबनम पड़ोस के ही रहने वाले एक हिंदू किशोर से दिल लगा बैठी. पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है.
महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है, लेकिन प्रेमी की उम्र कम होने की वजह से उससे शादी नहीं हो पा रही है. करीब 26 वर्षीय शबनम की आठ साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी. दोनों से तीन बेटियां हैं. करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया. ऐसे में महिला का मोहल्ले में ही रहने वाले हिंदू समुदाय के किशोर से प्रेम-प्रसंग हो गया. वो किशोर के साथ रहने लगी.