‘अमीर’ लड़के पटाना सिखाती है महिला, नुस्खे हुए इतने हिट, कमाई पहुंच गई 167 करोड़!

न्यूज रूम | हमारे आसपास बहुत से लोग हैं, जो अपनी स्किल्स को बढ़ाने के लिए अलग-अलग क्लासेज़ लेते हैं. आमतौर पर वे ऐसी चीज़ें सीखते हैं, जो उन्हें नहीं आतीं या उन्हें बेहतर करनी हैं. कोई डांस क्लास जाता है तो कोई स्पीच क्लासेज़ लेता है. हालांकि शायद ही आपने किसी को पार्टनर पटाने की क्लास लेते या देते हुए देखा होगा. पड़ोसी देश चीन में इसकी क्लासेज़ भी चल रही हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम ली चुआनकू है, जो एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर है. वो खुद को लव गुरु बताती है, जो महिलाओं को सिखाती है कि कैसे अमीर आदमी से शादी कर सकते हैं. इसके लिए वो तरह-तरह के नुस्खे दे रही है, जिसे लड़कियां अपना भी रही हैं और बदले में उसे पैसे देती हैं.

ली चुआनकु नाम की महिला ऑनलाइन क्लासेज़ के ज़रिये लड़कियों को सिखाती है कि उन्हें किस तरह अमीर लड़कों को अपने जाल में फंसाना है और उनसे शादी करनी है. उसके इन नुस्खों को इतनी लड़कियां पैसे देकर सीख रही हैं कि महिला 167 करोड़ रुपये सालाना हंसते-हंसते कमा लेती है. हाल ही में चीन के टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने बताया कि उसने टैक्स चोरी की और महिला पर 8.5 करोड़ रुपये का फाइन लगा है. इसके बाद वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई है.

चुआनकू लाइव-स्ट्रीम के दौरान लोगों से पैसे लेकर उन्हें सलाह देती है. एक सलाह देने के बदले वो 12,945 रुपये चार्ज करती है. उसके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कोर्स की फीस 43,179 रुपये है. इसके साथ ही वो पर्सलन कंसल्टेशन के लिए हर महीने 1,16,927 रुपये क फीस लेती है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया से अलग वो इसी विषय पर कई वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित करती है. इन जगहों पर वो लोगों को डेटिंग को लेकर योजना बनाने की गाइडेंस देती है.