वो कौन सा देश जो हिंदू आबादी के मामले में भारत से आगे? जानें तीसरे स्थान पर कौन सा मुल्क

न्यूज रूम| भारत का पड़ोसी देश इस समय दो मुद्दों पर उबल रहा है. पहला है राजशाही की बहाली, जिसके तहत नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को फिर से राजगद्दी पर बैठाना है. दूसरा है हिंदू धर्म को फिर से राजधर्म बनाने की मांग. नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश में लगातार बवाल चल रहा है. 2008 में संसद ने नेपाल की 240 साल पुरानी हिंदू राजशाही को खत्म करने के लिए मतदान किया था. इसके बाद देश एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य में तब्दील हो गया. इसके बाद किंग ज्ञानेंद्र शाह को गद्दी छोड़नी पड़ी थी. एक समय तक नेपाल को हिंदू राष्ट्र का दर्जा मिला हुआ था, लेकिन 2006 में इसे धर्म निरपेक्ष घोषित कर दिया गया.
दुनिया में नेपाल ही एक ऐसा देश है जहां की कुल आबादी में हिंदुओं का प्रतिशत भारत से भी ज्यादा है. हालांकि, अगर जनसंख्या के हिसाब से देखेंगे तो इस देश में हिंदुओं की संख्या कम है, लेकिन प्रतिशत भारत से ज्यादा है. भारत की कुल आबादी में हिंदू 80 फीसदी से कम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में 109 करोड़ हिंदू हैं, जो कुल जनसंख्या का करीब 78.9 फीसदी है. वहीं, अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखें तो नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू हैं. नेपाल की कुल आबादी में 80.6 फीसदी हिंदू हैं. इस लिहाज से भारत हिंदू आबादी के प्रतिशत के लिहाज से नेपाल के बाद दूसरे पायदान पर है.