वाटरफॉल में डूबे SECL के दो वरिष्ठ अधिकारी, जानें पूरी घटना के बारे में

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी| मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अमृत धारा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए एसईसीएल के दो अफसरों की नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। नहाते हुए तीन अफसर डूबने लगे। एक अफसर को किसी तरह बचा लिया गया जबकि दो की मौत हो गई। मामला पोड़ी थाना इलाके के नागपुर चौकी की है।

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अमृत धारा जलप्रपात में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइन्स के आठ अधिकारी कर्मचारी पिकनिक मनाने गए हुए थे। शाम को 4:00 बजे सभी वॉटरफॉल में पहुंचकर नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान नहाते हुए तीन अधिकारी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तीनों को तैरना नहीं आता। साथियों ने जब देखा तो शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुन कर आसपास के युवा दौड़ कर आए और एक अधिकारी को किसी तरह बाहर निकाला पर दो लोगों ने डूब कर जान दे दी।

स्थानीय युवाओं ने किसी तरह दोनों अधिकारियों के शव को भी निकाला। मिली जानकारी के अनुसार हसदेव क्षेत्र के अंडरग्राउंड माइन्स के हल्दीबाड़ी कोयला खदान में अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। मृत लोगों में एक की पहचान पृथ्वीराज शेट्टी उम्र 36 निवासी तेलंगाना और शुभम मनहर उम्र 32 वर्ष निवासी शहडोल मध्यप्रदेश है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना भेजी गई है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में नहाने से हुआ हादसा:

अमृतधारा जलप्रपात गहराई के चलते डेंजरस जोन में आता है। यहां नहाना खतरनाक है इसलिए प्रशासन ने यहां प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित का बोर्ड भी लगाए हैं। “यहां नहाना मना है” का बोर्ड लगने के बाद भी लोग मनमाने तरीके से नहाने उतर जाते है और हादसे का शिकार हो जाते है।