बीच सड़क आरक्षक से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर निकाला जुलूस

बिलासपुर| बिलासपुर में बीच सड़क ऑफ ड्यूटी आरक्षक से मारपीट कर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। युवकों ने रॉड और लाठी डंडे से आरक्षक के साथ जमकर मारपीट की है। बाइक कट मारने से टोकने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने मामले में दो आरोपी सैफुल हक और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का जुलूस निकाला गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं। अलग- अलग धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, बीते शाम सिटी कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में आरक्षक सतीश लोधी अपने निजी कार्य से गया हुआ था। इस दौरान कट मारकर बाइक चलाने पर उसने आरोपियों को टोका।
टोकने की बात से नाराज आरोपी सैफुल हक, मनोज वर्मा सहित अन्य ने आरक्षक सतीश पर रॉड डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान आरक्षक से मारपीट करते हुए आरोपियों ने जमकर गुंडागर्दी की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इधर व्यस्ततम बाजार में आरक्षक के साथ मारपीट और गुंडागर्दी की सूचना पर पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए आरोपी सैफुल हक और मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों का जुलूस निकाला गया है। आरोपियों के ठिकानों से धारदार हथियार भी बरामद हुआ है। गुंडागर्दी, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अलग- अलग धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं।