सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से ठगे 21 लाख रुपये, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

बलौदाबाजार। सरकारी विभागों में नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग में नौकरी लगाने के नाम से लोगों से ठगी की गई थी। आरोपी के द्वारा तीन लोगों से 21 लाख रुपए की ठगी की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मामला थाना गिधौरी का है।
पुलिस को ग्राम कोटियाडीह निवासी चंद्रमा साहू ने शिकायत की थी; ग्राम फरहदा निवासी आरोपी उमाकांत दीवान ने उसकी पत्नी को महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए लिया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति से भी पर्यवेक्षक के पदों पर नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख रुपए और श्रम विभाग में निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए ग्यारह लाख रुपए नगद व चेक लेकर धोखाधड़ी किया है।
प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी उमाकांत दीवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने विभिन्न शासकीय विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी उमाकांत दीवान उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम फरहदा थाना खरोरा जिला रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।