महिला एलआईसी एजेंट और उसके बेटे पर लाखों की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज

रायपुर। न्यू शांति नगर में एलआईसी बीमा और बिजनेस में दोगुना मुनाफ ा देने के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी ने पड़ोस में रहने वाली एलआईसी एजेंट सरनजीत कौर, उनके बेटे बलवीर सिंह सैन्स और अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की है. आरोप है कि फ र्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के जरिए उनसे और अन्य लोगों से कुल 45,53,780 रुपये ठग लिए गए. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 470, 471, 120 बी और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जतिन चौधरी (43) न्यू शांति नगर में रहते हैं और रामकृष्ण अस्पताल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनके पड़ोस में रहने वाली सरनजीत कौर (एलआईसी एजेंट, नंबर 00984390) और उनका बेटा बलवीर सिंह सैन्स मिलकर एलआईसी पॉलिसी का काम करते हैं. जतिन ने 2013 से 2024 तक अपने, पत्नी, बेटे, बहन और भांजे के नाम पर कुल 13 एलआईसी पॉलिसी खरीदीं, जिनकी सालाना किस्तें 2,824 रुपये से 43,754 रुपये तक थीं. इनमें जीवन सरल, बीमा गोल्ड, मनी बैक, जीवन छाया, जीवन रक्षक और आधारशीला जैसी पॉलिसियां शामिल हैं.
जतिन का आरोप है कि सरनजीत और बलवीर ने पॉलिसी की किस्तें और लोन की रकम नगद या ऑनलाइन ट्रांसफ र के जरिए ली, लेकिन एलआईसी कार्यालय में जमा नहीं की. 2022 और 2023 की जमा रसीदें फ र्जी दी गईं. जब जतिन ने 2024 में इनकम टैक्स के लिए पॉलिसी रसीद मांगी, तो एलआईसी कार्यालय, पंडरी ने बताया कि उनके खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई और रसीदें कूटरचित हैं.
जानकारी के मुताबिक जतिन से ठगो ने 2022 और 2023 में दो पॉलिसियों (क्रमांक 368929509 और 386905584) के लिए 1,61,577 रुपये, 2024 की किस्तों के लिए 1,32,727 रुपये और पॉलिसी लोन के लिए 2,81,000 रुपये (कुल 5,75,304 रुपये) लिए गए.
बलवीर ने जतिन के परिचितों- नितिश वर्मा (4,96,000 रुपये), जगमोहन सिंह नागपाल (5,93,649 रुपये) और भूषण कुमार झोडे (28,88,827 रुपये) को बिजनेस में दोगुना मुनाफ ा देने का लालच देकर ठगा.
जतिन ने बलवीर के आईसीआईसीआई बैंक खाते में अपने एचडीएफसी खाते से मई 2022 से अक्टूबर 2022 तक 1,98,150 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफ र किए. बाकी रकम नगद या किस्तों में दी गई. अब जतिन की शिकायत पर सिविल लाइन थाने ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.